IANS

रूसी सांसदों के साथ संवाद के लिए रूस पहुंचे अमेरिकी सीनेटर

मॉस्को, 7 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल ने यहां कहा कि रूस की उनकी यात्रा का मुख्य उद्देशय दोनों देशों के सांसदों के बीच संवाद स्थापित करना और इसे बढ़ाना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी संसद के उच्च सदन फेडरेशन काउंसिल की एक प्रेस विज्ञप्ति में सोमवार को पॉल के हवाले से कहा गया, हमारी रूसी फेडरेशन के साथ सहयोग में रुचि है, विशेषकर वैधानिक समितियों में क्योंकि हमारे सामने समान चुनौतियां और समान कार्य हैं।

पॉल अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कर रहे हैं, जिसमें टेक्सास राज्य के सीनेटर डॉन हुफिनेस और सार्वजनिक नीति अनुसंधान संगठन कैटो संस्थान के प्रतिनिधि शामिल हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने फेडरेशन काउंसिल के अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समिति के अध्यक्ष कॉन्स्टेंटिन कोसाचेव और फेडरेशन काउंसिल के उपाध्यक्ष व्लादिमीर लुकिन से मुलाकात की।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पक्षों ने रूस-अमेरिकी संबंधों और अंतर-संसदीय संबंधों की संभावनाओं पर चर्चा की।

कोसाचेव ने कहा कि यह यात्रा विशेष रूप से मूल्यवान है क्योंकि कुछ अमेरिकी प्रतिनिधि रूसी राजनेताओं के साथ सभी संपर्कों को गलत तरीके से पेश करने का प्रयास कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close