Main SlideMonsoon Session Of Parliament 2018राजनीतिराष्ट्रीय

Monsoon Session : जानिए मोदी ने क्यों विपक्ष को दोहरा धन्यवाद दिया

अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मैं विपक्षी दलों का आभारी हूं- मोदी

मानसून सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा था कि संख्या को अपने खिलाफ जानने के बावजूद वे अविश्वास प्रस्ताव लाए। अविश्वास प्रस्ताव 195 मतों से पराजित किया गया।

कुमार ने मोदी के हवाले से कहा था कि आंकड़ों और तथ्यों के बिना ही हम पर हमला किया। जनता के सामने उनका खोखलापन सामने आ गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों से कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए वे विपक्षी दलों के आभारी हैं।

उनके अनुसार, इससे विपक्ष का राजनीतिक खोखलापन उभरकर सामने आ गया। प्रधानमंत्री यह बात अविश्वास प्रस्ताव को पराजित करने के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए भाजपा द्वारा आयोजित संसदीय दल की बैठक में बोल रहे थे।

बैठक में मौजूद भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर सत्तारूढ़ पार्टी की उपलब्धियां तथा गरीबों के लिए उनकी योजनाएं जनता के सामने लाने वाले विपक्षी नेताओं को दो बार धन्यवाद दिया और कई बार उनका आभार जताया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close