Main SlideMonsoon Session Of Parliament 2018राजनीतिराष्ट्रीय

‘ईश्वर कांग्रेस को इतनी शक्ति दें कि वह 2024 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ सके’

मानसून सत्र में शुक्रवार को विपक्ष पर प्रधानमंत्री ने जमकर बोला हमला

मानसून सत्र में केंद्र सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। लोकसभा में विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले चार साल में देश में हुए विकास के इतने कार्यों के बावजूद ‘अहंकार’ के कारण अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।

नरेंद्र मोदी ने कहा,” लोकतंत्र में लोकतांत्रिक प्रणालियों पर भरोसा होना चाहिए। अविश्वास प्रस्ताव ये बताता है कि इस देश में लोकतंत्र जिंदा है। लोकतंत्र में जनता भाग्य विधाता होती है। अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करें, यह सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है,विपक्ष का फोर्स्ड टेस्ट है।”

इसके साथ साथ पीएम मोदी ने राहुल गांधी को अपने पास आकर गले मिलने की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ” उनका एक ही मकसद है मोदी हटाओ। मैं हैरान हूं कि सुबह चर्चा शुरू हुई थी, मतदान भी नहीं हुआ था, जय पराजय का फैसला भी नहीं हुआ लेकिन उन्हें यहां पहुंचने का इतना उत्साह है कि आकर (मुझसे) बोले, उठो उठो।” उन्होंने आगे कहा कि यहां कोई न उठा सकता है, न बैठा सकता है। सवा सौ करोड़ देशवासी उठा सकते हैं। इतनी जल्दबाजी क्या है।

” कांग्रेस अगर गाली देना चाहती है तो मोदी गाली सुनने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस पार्टी देश के लिए मर मिटने वाले जवानों को गाली देना बंद करे। ये उन जवानों पर अंगुली उठाते हैं, जो देश की सेवा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर कांग्रेस को इतनी शक्ति दें कि वह 2024 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ सके।” पीएम ने आगे कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close