Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजन

पापुआ न्यू गिनी देश फेसबुक पर लगाएगा प्रतिबंध

फर्जी खबरों से लोगों को बचाने के लिए लगाया जाएगा एक महीने का प्रतिबंध

पापुआ न्यू गिनी देश की सरकार उपभोक्ताओं के व्यवहार समझने और फर्जी खबरों से उन्हें बचाने के लिए फेसबुक को एक महीने के लिए प्रतिबंधित करने की योजना बना रही है।

‘द पोस्ट कूरियर’ की सोमवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, संचार मंत्री सैम बासिल ने कहा कि इस प्रतिबंध से पापुआ न्यू गिनी नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं विभाग यह अध्ययन करने में सक्षम होगा कि उपभोक्ताओं द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है।

बासिल ने कहा, इस अवधि के दौरान उन उपयोकर्ताओं की पहचान की जाएगी और उनके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी, जो फर्जी खाते के पीछे छिपे हैं, जो अश्लील चित्र अपलोड करते हैं और ऐसे उपभोक्ता जो झूठी व गुमराह करने वाली सूचना फेसबुक पर पोस्ट करते हैं, उन्हें पहचाना जा सकेगा और हटाया जा सकेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close