Main Slideउत्तराखंड

अगले 48 घंटे में उत्तराखंड में आ सकती है तेज़ आंधी, तूफान और गिरेंगे ओले

ज़िलों में बनाए गए कंट्रोलरूम, राहत कार्य के लिए ज़रूरी मोबाइल नंबर खबर में पढ़िए

भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून की ओर से राज्य के लिए जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटे में तेज आंधी तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि आपदा प्रबंधन संबंधित सभी सेवाओं को तत्पर रखने के साथ ही जनता को भी अवगत कराया जाए।

पिथौरागढ़ समेत कई पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का लगाया गया अनुमान।

मौसम विभाग की चेतावती को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जनपदों में दिशा-निर्देश व अलर्ट जारी कर दिए हैं। डीएम देहरादून और हरिद्वार ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 08 मई, 2018 का एक दिन का अवकाश घोषित करने संबंधी आदेश जारी किया गया है।

आपदा आने पर इन मोबाइल नंबर पर करिए संपर्क।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पिथौरागढ़ सहित अन्य पहाड़ी जनपदों में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जरूरी एहतियात के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close