IANS

पेटीएम मॉल ने पीओएस सिस्टम उतारा, एसुस के साथ साझेदारी

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| पेटीएम की ईकॉमर्स इकाई पेटीएम मॉल ने बुधवार को खुदरा विक्रेताओं और अपने ब्रांड सहयोगियों के लिए प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) सिस्टम लांच किया, ताकि वे अपने ऑफलाइन (वॉक इन) और ऑनलाइन ग्राहकों का प्रबंधन कर सके।

साथ ही कंपनी ने एसुस के साथ एक साझेदारी की है। पेटीएम मॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया, हमारा ऑफलाइन-टू-ऑनलाइन (ओ2ओ) मॉडल गहराई से ऑफलाइन दुकानदारों की जरूरतों के साथ समन्वित है, इसलिए हम एकीकृत समाधान – पेटीएम मॉल पीओएस की पेशकश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, वे अब वॉक-इन ग्राहकों की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं और इस कनेक्टेड पीओएस सिस्टम के माध्यम से स्थानीय रूप से ऑनलाइन ऑर्डर भी पूरा कर सकते हैं।

सिन्हा ने ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक निर्माता एसुस के साथ पीओएस सिस्टम के लिए साझेदारी करने की घोषणा करते हुए कहा, हम एसुस ब्रांडेड ऑफलाइन स्टोर्स को भी सक्षम कर रहे हैं और आगे जल्द ही इसका विस्तार होगा।

पेटीएम मॉल ने इसके अलावा अपने प्लेटफार्म पर वीवोबुक एक्स507 को एक्सक्लूसिव ऑनलाइन लांच किया, जोकि एसुस के ऑफलाइन खुदरा स्टोरों पर भी उपलब्ध होगा।

इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 21,990 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 2 मई से पेटीएम मॉल का 2,000 रुपये का कैशबैक भी शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close