Main Slide

UPPSC करने जा रहा 10,768 सहायक अध्यापकों की भर्ती, ऐसे करें अप्‍लाई  

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अध्यापक परीक्षा 2018 (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष/महिला शाखा) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग ने 10 हजार 768 असिस्टेंट टीचर के पद के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अध्यापक के 10768 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। 40 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट : www.uppsc.up.nic.in  पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूरा हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
वेबसाइट: www.uppsc.up.nic.in 

कितने हैं पद

सहायक अध्यापक के पद के लिए होने वाली परीक्षा में पुरुषों के कुल 5364 पद हैं। वहीं, महिलाओें के लिए पदों की संख्या 5404 है।

आवेदन के लिए योग्यता

आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, कंप्यूटर शिक्षक के पद के लिए कंप्यूटर अप्लिकेशन में ग्रेजुएट या कंप्यूटर साइंस में BE/B.Tech धारक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आयु सीमा

आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2018 को 21 वर्ष पूरी करने वाले और 40 वर्ष तक उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से लेकर 16 अप्रैल 2018 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close