Main Slide

कंडोम विज्ञापनों के प्रसारण पर सख्‍ती दिखाने पर पूजा बेदी भड़कीं,बोलीं–आइटम सॉन्‍ग पर लगे बैन

 

केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सख्ती दिखाते हुए कंडोम के सभी विज्ञापनों को लेकर टीवी चैनलों को नए निर्देश जारी कर दिए हैं। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच टीवी पर कंडोम के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। यानी रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के समय में ही कंडोम को प्रमोट करने वाले विज्ञापन चलाए जा सकेंगे।

सरकार ने यह भी फैसला किया है कि 1994 के केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड अभिनेत्री और सुपमॉडल पूजा बेदी ने नाराजगी जता दी है। बता दें कि पूजा बेदी ने भारत के सबसे पहले सेंशुअल कंडोम ऐड में काम किया था। कामासूत्रा कंडोम के उस ऐड में उनके साथ मॉडल मार्क रॉबिनसन नजर आए थे।

पूजा बेदी ने कहा है कि सरकार का कंडोम विज्ञापन पर दिया गया ये फैसला बेवकूफी भरा है। हमारी समस्या जनसंख्या वृद्धि है। इसलिए सरकार को चाहिए था कि ज्यादा से ज्यादा कंडोम के विज्ञापन दिखाए जाएं। पूजा बेदी ने कहा कि सरकार अगर कंडोम पर बैन करती है तो फिर उसे ऐसी फिल्मों औऱ आइटम सॉन्ग्स को भी बैन करने चाहिए जिसमें अश्लीलता की झलक होती है।

पूजा बेदी ने ये भी कहा कि मुझे बड़ा अजीब लगता है कि हमारे देश में परिवार साथ बैठकर मारधाड़ के सीन तो देख लेता है, लेकिन उसे किसी को चुंबन करते देखने में दिक्कत हो जाती है। मुझे लगता है कि हमें प्यार, किस और सेक्स अधिक से अधिक देखना चाहिए। पूजा बेदी ने बताया कि विदेशों में तो लोग सेक्स सीन और कंडोम के ऐड एक उद्देश्य के साथ देखते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close