Main Slideराजनीति

नीच शब्द को लेकर की राजनीति, पीएम मोदी ने कहा- नीची जाति से हूं इसलिए कहा गया

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उनको ‘नीच’ कहने के बयान को गुजरात की ‘अस्मिता’ और वहां की जनता के गौरव से जोड़कर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, कि ‘हां मैं नीची जाति का हूं, इसलिए मुझे नीच कहा जा रहा है। ये मुगलों की सभ्यता है।

पीएम मोदी बोले, कि ‘कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं जो मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री थे। विदेश में पढ़ाई कर आए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए कैसे शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए, ये पता नहीं।’ मोदी ने मणिशंकर के इस बयान का फायदा उठाया और बार-बार कहा, कि ‘हां मैं नीच इसलिए हूं, क्योंकि नीची जाति का हूं। अब गुजरात के लोगों को इस पार्टी को जवाब देना है, जो उनके बेटे को नीच कह रहे हैं।’

दिल्ली में डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर शुभारंभ के मौके पर नरेंद्र मोदी के राहुल गांधी पर किए गए तंज पर कांग्रेस नेता मणिशंकर ने कड़ा ‘रिएक्शन’ दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस तरह की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा था, कि ‘जो राजनीतिक दल बाबा साहब का नाम लेकर राजनीति करते हैं, उन्हें अब बाबा साहब नहीं, बाबा भोले ज्यादा याद आ रहे हैं।’ मणिशंकर ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी मोदी को चायवाला बताते हुए कहा था, कि ‘उन्हें कांग्रेस दफ्तर के बाहर चाय बेचनी चाहिए।’ इतना ही नहीं, बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को नीच कहा था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close