स्वास्थ्य

जवानी में करेंगे ये काम, तो बुढ़ापे में मिलेगा भरपूर आराम

आज कल योगा, इक्सरसाइज व कसरत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें खास कर बाबा राम देव की अहम भूमिका है उनका तो एक प्रकार से कहना है कि योगा अपनाएं बिमारी भगाएं। जवानी में की गई एक्सरसाइज और मेहनत – ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर्फ जवानी के दिनों में ही काम करेगी।

जवानी के साथ-साथ ऐसा करने से व्यक्ति अपने बुढ़ापे में भी फिट और स्वस्थ रहता। वक्त के साथ शरीर ढलता जाता है और बुढ़ापे में तो कई तरह की शारीरिक परेशानियां घेर ही लेती हैं।

BJP से ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 44 राज्यसभा सांसदों ने ली शपथ

एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि जवानी में की गई एक्सरसाइज और मेहनत बुढ़ापें में भी काम आती है। आप अपने जवानी के दिनों में जितने ज्यादा एक्टिव रहेंगें बुढ़ापे में भी आप उतने ही ज्यादा स्वस्थ रह पाएंगें। स्टडी के नतीजों के मुताबिक जवानी की मेहनत बुढ़ापे में काम आ सकती है।

यह स्टडी 50 साल पहले 1968 में अमेरिका में समर ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड ट्रायल्स के दौरान शुरु हुई थी। शोध में 26 लोगों पर नजर रखी गई। इन लोगों की एरोबिक कैपेसिटी और सेहत संबंधी कई दूसरी परफॉर्मेंस क्षमता का आंकलन किया गया।

उस वक्त इन सभी लोगों की उम्र 20 साल के आसपास थी और ये सभी असाधारण शरीर के थे। 1993 और 2013 के बीच इन लोगों का टेस्ट दोबारा किया गया। इस बार इन सभी लोगों से उनके डेली एक्सरसाइज रूटीन के बारे में पूछा गया। उन्होंने बताया कि वे हर सप्ताह कुछ घंटों के लिए वॉकिंग, जॉगिंग और साइक्लिंग करते हैं।

1968 और 1993 की तुलना में 2013 तक इन लोगों की फिटनेस में कमी तो आई लेकिन इनकी फिटनेस अमेरिका के बुजुर्गों में टॉप 10 पर थीं। इस स्टडी में हिस्सा लेने वाले पुरुषों की फिटनेस से यह बात साबित हो गई कि बढ़ती उम्र में भी फिट रह पाना संभव होता है।

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि जवानी में की गई एक्सरसाइज और मेहनत से ना केवल आप अब फिट रह सकते हैं बल्कि इसका फायदा आपको अपने बुढ़ापे के दिनों में भी मिलता है। इसलिए एक्सरसारइज और योगा हर व्यक्ति को करते रहना चाहिए। इससे जवानी के साथ-साथ आपको बुढ़ापे में भी किसी प्रकार समस्या नहीं होगी।

#Fitbody #teenage #health #oldage #sexybody

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close