अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाली राष्ट्रपति का भारत दौरा 17 अप्रैल को

काठमांडू | नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी 17 अप्रैल से भारत दौरे पर होंगी। नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने उनके भारत दौरे की पुष्टि की है। बिद्या देवी भंडारी का अक्टूबर 2015 में पद संभालने के बाद यह पहला विदेशी दौरा होगा। भंडारी के विदेशी मामलों के सलाहकार मदन कुमार भट्टराई ने कहा कि इस दौरे के दौरान वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सत्तारूढ़ एवं विपक्षी पार्टियों के शीर्ष अधिकारियों से 18 अप्रैल को नई दिल्ली में मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी उनकी यात्रा की रूपरेखा तैयार नहीं हुई है। यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है। राष्ट्रपति भंडारी पिछले साल मई में भारत जाने की तैयारी कर रही थीं, लेकिन सरकार की ओर से तैयारियों में कमी की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। वह दिल्ली में तय समझौतों के बाद वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close