खेल

IPL 2023: गुजरात को हराकर फाइनल में चेन्नई, आज लखनऊ-मुंबई में टक्कर

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ सीएसके आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन चुकी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 172 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 10 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन बना सकी।

इस मैच में गुजरात की टीम के बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं उनका साथ देने आए ऋद्धिमान साहा ने सिर्फ 12 रन बनाए। इसके बाद कप्तान हार्दिक 8, दासुन शनाका 17, डेविड मिलर 4, विजय शंकर 14 और राहुल तेवतिया 3 रन बना पाए। अंत में राशिद खान ने 30 रन की पारी खेल गुजरात को 150 के पार पहुंचाया। सीएसके की ओर से महेश थीक्षाना, रवींद्र जडेजा, मथिसा पथिराना और दीपर चाहर ने 2-2 विकेट लिए।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके अलावा डेवन कॉन्वे के बैट से भी 40 रनों की पारी आई। वहीं 17-17 रन अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने बनाए। इसके अलावा अंत में 22 रनों की पारी रवींद्र जडेजा ने खेली। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close