मनोरंजन

पश्चिम बंगाल में भी बैन हुई The Kerala Story, ममता बनर्जी बोलीं- शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया फैसला

मुंबई। तमिलनाडु के बाद अब ममता सरकार ने भी पश्चिम बंगाल में The Kerala Story पर बैन लगा दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर यह फैसला उन्होंने नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लिया है।

हालांकि बैन के बाद भी फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिल्म ने तीसरे दिन 55% के ग्रोथ के साथ छप्पर फाड़कर कमाई की है। फिल्म की कमाई ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई के आंकड़े की याद दिला रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काम करने वाली वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दे केरल स्टोरी’ ने तीसरी दिन यानी रविवार को 16.50 करोड़ की कमाई कर डाली है।

पहला दिन 05 मई 08.00 करोड़

दूसरा दिन 06 मई 10.50 करोड़

तीसरा दिन 07 मई 16.50 करोड़

तीन दिनों में कुल कमाई 35.00 करोड़

रविवार को फिल्म ने 16.50 करोड़ की कमाई करके ये इशारा कर दिया है कि फिल्म को लेकर आम दर्शकों के बीच वही तूफान उठने वाला है जो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के दौरान हुआ था।

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने भी पहले दिन महज 3.25 करोड़ रुपये कमाई की थी और फिर धीरे-धीरे कलेक्शन का ग्राफ ऊपर ही बढ़ता चला गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि ‘द केरल स्टोरी’ का भी ग्राफ कुछ ऐसा ही होनेवाला है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close