Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

देहरादून। यूपी-उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है. इस दौरान कई हिस्सों में जगह हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. वहीं उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है. आने वाले तीन दिनों तक मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेग।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. वहीं राज्य के शेष पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कही बहुत हल्की से हल्की वर्षा, गर्जन के साथ बारिश, बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही 3800 मीटर एवं इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा.

राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं दोपहर या शाम के समय गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. शनिवार को एक बार फिर से मौसम बदलेगा और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. एक मई यानी अगले तीन दिन तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close