Uncategorized

आईटी कंपनी एक्सेंचर ने 19000 कर्मचारियों की छंटनी का किया एलान

नई दिल्ली। दुनियाभर में कंपनियों में छंटनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब आईटी कंपनी एक्सेंचर ने 19000 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक्सेंचर में इस समय लगभग सात लाख लोग नौकरी करते हैं, जिनमें से तीन लाख भारत में हैं। भारत में किसी भी कंपनी के कर्मियों का सर्वाधिक आंकड़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विशेष रूप से अपनी रणनीतिक वृद्धि को सहयोग देने के लिए भर्तियां जारी रखीं, वहीं हमने लागत कम करने के लिए अपने संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए कार्रवाई शुरू की। अगले 18 महीनों में इसके तहत लगभग 19,000 लोगों (इस समय कुल कर्मियों का 2.5 प्रतिशत) को निकाला जा सकता है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close