Uncategorized

उप्र : अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, IPS अधिकारी का 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगते वीडियो वायरल

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक IPS अधिकारी के 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन विपक्ष ने इसको लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी वीडियो ट्वीट किया है।

यह वीडियो मेरठ में तैनात एक अधिकारी का बताया जा रहा है, लेकिन मेरठ पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि यह वीडियो दो वर्ष पुराना है जिसका संबंध मेरठ से नहीं है। प्रकरण के संबंध में पूर्व में ही जांच पूरी हो चुकी है।

सूत्रों का कहना है कि वायरल वीडियो 2021 में वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात रहे एक आईपीएस का है। एक स्कूल संचालक को एक घटना में बचाने के एवज में 20 लाख रुपये मांगे गए थे। माना जा रहा है कि संचालक ने इस कॉल को रेकॉर्ड कर लिया था। मामले की उच्चस्तरीय जांच भी हुई थी।

इसके बाद अफसर को वहां से हटाकर इंटेलिजेंस मुख्यालय में तैनात किया गया था। कुछ समय बाद अफसर को फतेहपुर और फिर मेरठ में तैनाती दे दी गई। मामले में उच्चाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close