jobMain Slideउत्तराखंडप्रदेश

Uttrakhand: युवाओं को घर बैठे मिलेगी संविदा पर नौकरी, जानें ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए अब युवाओं को दफ्तरों की दौड़ नहीं लगनी पड़ेगी । प्रदेश के युवाओं की अब सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। रिक्त पदों की सूचना जारी होते ही जरूरी औपचारिकताओं के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र जारी कर दिया जाएगा। ये प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए अब युवाओं को दफ्तरों की दौड़ नहीं लगनी पड़ेगी । प्रदेश के युवाओं की अब सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। रिक्त पदों की सूचना जारी होते ही जरूरी औपचारिकताओं के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र जारी कर दिया जाएगा। ये प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

बता दें कि, अभी तक प्रदेश में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (UPNL) और प्रांतीय रक्षक दल (PRD ) के माध्यम से सरकारी विभागों में संविदा पर भर्तियां होती हैं। विभाग अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों एजेंसियों को पत्र भेजते हैं। दोनो एजेंसियां युवाओं का चयन कर उनके नाम का पत्र संबंधित विभाग को भेज देती हैं। इस प्रक्रिया में बेरोजगार युवाओं को विभागों, UPNL और PRD के दफ्तरों के बीच चक्कर काटने पड़ते हैं।
ये भी पढ़ें-
https://www.liveuttarakhand.com/191477/snake-escaped-with-slippers-onlookers-laughed/

दूसरा, उपनल के जरिये सिर्फ पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों की ही भर्ती हो सकती है। वहीं, पीआरडी के जरिये भी कुछ ही पदों पर भर्ती होती है। ऐसे में एक ऐसी आउटसोर्सिंग एजेंसी की जरूरत महसूस हुई जो सभी पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी संभाल सके। इसीलिए पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया था कि सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाया जाएगा।

ऐसे मिलेगी संविदा पर नौकरी
सबसे पहले सेवायोजन की वेबसाइट पर बेरोजगार युवाओं को पंजीकरण करना होगा। अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता, पते आदि की जानकारी देने के साथ संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। यह पूरा डाटा सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के पास सुरक्षित रहेगा। इसके बाद कोई भी विभाग जब सेवायोजन को रिक्त पदों की संख्या भेजेगा तो उस शैक्षिक योग्यता वाले लोगों के नामों की लिस्ट तैयार हो जाएगी। यह सूची विभाग को जाएगी और चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

कौशल विकास एवं सेवायोजन के सचिव विजय यादव ने बताया कि सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के लिए एनआईसी की मदद से वेबसाइट तैयार की जा रही है। इसमें नौकरी देने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close