Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

fifa world cup: जापान की टीम ने मारा मैदान, प्रशंसकों ने बाहर जीता दिल

दोहा। जापान ने fifa world cup 2022 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए जर्मनी को 2-1 से शिकस्त दी। बुधवार (23 नवंबर) को हुए इस मैच में जापान की टीम ने तो मैदान पर अच्छा खेल दिखाया ही। वहीं टीम के फैन्स ने भी अपने एक कदम से सभी का दिल जीत लिया। मैच की समाप्ति के बाद जापानी फैन्स को स्टेडियम के कचरे को सफाई करते हुए देखा गया।

फीफा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है। फीफा ने लिखा, ‘वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत के बाद सफाई करते फैन्स, इन जापानी प्रशंसकों के लिए बहुत सम्मान।’

एक जापानी कोच ताकाओ टेरामोटो ने बताया, ‘जापानी लोग बहुत विनम्र हैं। प्रशंसकों का ये कदम जापान की सम्मान पर आधारित संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं। जर्मनी के खिलाफ हम जीतते या हारते, हम उसी तरह का व्यवहार करते। हमें अपने विरोधियों का सम्मान करना नहीं भूलना चाहिए। मेरा मानना ​​​​है कि उन्होंने ऐसा ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे सभी के लिए सम्मान रखते थे। मुझे आशा है कि उस भावना के महत्व को दुनिया को बताया जाएगा।’
यह भी पढ़ें-

ब्लू समुराई के रूप में जानी जाने वाली जापानी टीम के प्रशंसकों ने जर्मनी के खिलाफ मैच के दौरान और बाद में कचरा चुनने वाले बैग वितरित किए और फिर कचरा साफ किया। फीफा विश्व कप 2018 में ब्लू समुराई ने राउंड-16 में बेल्जियम के खिलाफ 2-3 से हार के बाद भी स्टेडियम की सफाई की थी। उस व्रर्ल्ड कप के बाद से जापानी फैन्स लगातार इस परंपरा का निर्वहन करते आए हैं।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close