CrimeMain Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

उप्र : पुलिस ने मुठभेड़ में बिहार के दो बदमाशों मार गिराया, एक फरार

वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate) के थाना बड़ागांव क्षेत्र में आज तड़के रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों की मौत हो गई जबकि एक फरार होने में सफल हो गया।

वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate) के थाना बड़ागांव क्षेत्र में आज तड़के रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों की मौत हो गई जबकि एक फरार होने में सफल हो गया।

दरअसल, शातिर बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी होने पर उनको इंटरसेप्ट करने हेतु वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस की टीम ने घेराबंदी की थी। अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायर किया, जिसमे क्राइम ब्रांच के आरक्षी शिव बाबू को गोली भी लगी।
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा, छावला केस की पीड़िता के माता-पिता से की मुलाकात

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। बदमाशों को समुचित इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बदमाशों के पास से एक 9 एमएम ब्राउनिंग पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद हुआ। साथ ही एक काले रंग की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात भी बरामद हुए। पहले तो दोनों बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, लेकिन बाद में बिहार पुलिस की सूचना के अनुसार दोनों बदमाशों की शिनाख्त रजनीश उर्फ बऊआ सिंह व मनीष पुत्रगण शिवशंकर निवासी गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर (बिहार) के रूप में हुई।

दोनो सगे भाई हैं। तीसरा फरार बदमाश इनका भाई लल्लन है। दोनो की डेड बॉडी मोर्चरी में रखवा दी गई है। तीनों अत्यंत शातिर हत्यारे एवं लुटेरे हैं। डिटेल्ड क्रिमिनल हिस्ट्री बिहार पुलिस से मांगी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीनों हाल ही में पटना जेल से भागे हैं और बिहार पुलिस को इनकी सरगर्मी से तलाश थी।

मौका-ए-वारदात के लिए फील्ड यूनिट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रवाना हो गए हैं। हाल ही में दरोगा की लूटी हुई पिस्टल से बरामद 9 एमएम ब्राउनिंग पिस्टल के मिलान की कार्यवाही हेतु असलहा हेड आर्मोरर को भेजा गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close