Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडराष्ट्रीय

मोरबी हादसे में अनाथ हुए बच्चों को अडानी ग्रुप देगा “5 करोड़ की मदद”

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए अडानी फाउंडेशन आगे आया है। अडानी फाउंडेशन ने इस हादसे में मारे गए लोगों के 20 बच्चों के लिए 5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। उन गर्भवती मिहलाओं को भी इसका लाभ दिया जाएगा जिनके पति की मौत इस हादसे में हो गई थी।

आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, पुल ढहने से 7 बच्चे अपने माता-पिता दोनों को खोकर अनाथ हो गए और 12 बच्चों ने अपने माता-पिता में से एक को खो दिया है। अडानी फाउंडेशन, मोरबी जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन बच्चों के लिए 25-25 लाख रूपए की सहायता राशि स्थापित करने के लिए काम कर रहा है और साथ ही इस त्रासदी में अपने पति को खोने वाली गर्भवती महिलाओं के अजन्मे बच्चों को भी सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़े- 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेताओं से सीएम धामी ने की मुलाकात

अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अडानी के अनुसार, “जनहानि की इस दुर्घटना से वो बहुत दुखी हैं। सबसे गंभीर रूप से प्रभावित छोटे बच्चे हैं, जिनमें से कई को अभी तक यह नहीं बताया गया है कि उनके माता या पिता या दोनों कभी घर नहीं लौटेंगे। हम संकट के इस समय में यह सुनिश्चित करते हैं कि इन बच्चों के पास भविष्य में उचित शिक्षा प्राप्त करने और जीवनयापन करने के उचित साधन हों। यही कारण है कि हमने उन्हें आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए फंड स्थापित करने का निर्णय लिया है।”

अडानी फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक वसंत गढ़वी ने मोरबी के जिला कलेक्टर को मूल राशि के लिए प्रतिबद्धता पत्र सौंपा। सन् 1996 में स्थापित अडानी फाउंडेशन दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक संगठनों में से एक है, जिसके आउटरीच कार्यक्रम पूरे भारत के 2,409 गांवों में 3.7 मिलियन लोगों को कवर करते हैं। यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, कौशल विकास, सतत आजीविका विकास और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है, और बाल पोषण और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई विशेष परियोजनाओं का समर्थन करता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close