Main Slideउत्तराखंडखेल

मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता में देहरादून के राहुल ने जीता ख़िताब, हल्द्वानी के जगदीश रनरअप

हल्द्वानी। उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन की ओर से आयोजित मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता का खिताब देहरादून के राहुल बिष्ट ने जीता। हल्द्वानी के जगदीश पांडे रनरअप रहे।

मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता में आए मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इस तरह के आयोजनों को बढ़ाने जरूरत है इससे स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलने के साथ ही उनके हुनर में निखार आएगा। मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता 60 से 65, 65 से 70, 70 से 75, 75 से 80, 80 से 85 और 85 से ऊपर भार वर्ग में हुई।

बता दें, बॉडी बिल्डिंग में ओवरआल चैंपियन राहुल बिष्ट को 51 हजार रुपये, हल्द्वानी के जगदीश पांडे रनरअप को 31 हजार रुपये, मैन फिजिक रहे हरिद्वार के सौरभ रौतेला को 21 हजार रुपये और रनरअप रहे रोहित कुमार को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और मेडल दिया गया। मिस्टर एशिया यतेंद्र सिंह ने युवाओं को बॉडी बिल्डिंग के टिप्स दिए। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

इस मौके पर कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया और विधायक लालकुआं डॉ. मोहन बिष्ट ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग से जुड़े युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का मंच साबित होगा।आयोजक मिस्टर उत्तराखंड हेमराज बिष्ट, बलवंत बिष्ट, भाजपा के पूर्व उत्तराखंड प्रभारी किसान प्रकोष्ठ विजेंद्र प्रताप सोलंकी, नैनीताल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मौजूद रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close