अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत सेना के 6 अधिकारियों की हुई मौत

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में दो पायलट समेत सेना के 6 अधिकारियों की मौत हो गई। सेना की ओर से कहा गया है की ,”रविवार रात हरनोई इलाके मके खोस्त में एक उड़ान अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत 6 अधिकारी सवार थे जिनकी मौत हो गई। उन्होंने ये भी कहा कि, हादसा किस कारण हुआ इस पर जांच हो रही है. अभी असल वजह कही नहीं जा सकती।

मृतकों में ये नाम शामिल..

1-मेजर खुर्रम शहजाद ( 39 )
2 -मेजर मोहम्मद मुनीब अफजल (30 )
3-सूबेदार अब्दुल वाहिद (44 )
4 -सिपाही मोहम्मद इमरान (27 )
5-एनके जलील(30)
6-सिपाही शोएब (35 )

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बलूचिस्तान के हरनाई में पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में 2 पायलटों सहित 6 सैन्य अधिकारियों की शहादत से गहरा दुख हुआ। ”

आपको बता दें कि बलूचिस्तान में इसी तरह की घटना अगस्त में हुई थी जब पाकिस्तान सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में भी एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित सभी 6 कर्मियों की मौत हो गई थी। सेना के मुताबिक, यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close