प्रदेश

उदयपुर की घटना पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरू ?

उदयपुर के नृशंस हत्याकांड के बाद मुस्लिम उलेमाओं ने एक सुर में निंदा की है और कहा है कि इस्लाम में इस तरह की हरकत करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। इतना ही नहीं, उलेमाओं ने हत्या के दोनों आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

वहीं मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने वीडियो जारी कहा कि इस्लाम में इस तरह की हरकत करने की कोई इजाजत नहीं देता है। उन्होंने बताया कि पैगम्बर साहब ने कहा कि अपने बड़े से बड़े दुश्मन को भी मारने की इजाज़त नहीं दी है। जो किसी की हत्या करते है वो मुसलमान नहीं हो सकते है। उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग की है कि हत्या करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

रशीद फिरंगी महली ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने सामाजिक सौहार्द को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने लोगों से अमन चैन को बनाए रखने की अपील की है। किसी इंसान के साथ जुल्म जाति नहीं करने की नसीहत दी है।

वहीं राजस्थान चीफ काजी खालिद उस्मानी, मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली, जमात ए इस्लामी हिंद राजस्थान मुस्लिम परिषद और विभिन्न मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न मस्जिदों के इमाम ने वीडियो बयान जारी कर शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है।

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। आरोपी दो शख्स ने धारदार हथियार लेकर अपना जुल्म कबूल करते हुए वीडियो भी जारी किया है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close