तकनीकीव्यापार

OPPO ने भारत में लाॅन्च किया नया स्मार्टफोन OPPO A57 4G, जाने फीचर्स और कीमत

ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OPPO A57 4G लॉन्च कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें ओप्पो Oppo A57 4G को इससे पहले थाईलैंड में लॉन्च कर चुकी है और इसलिए ही उम्मीद थी कि कंपनी इसे भारत में भी लॉंच करेगी. Oppo A57 4G ओप्पो का एक बजट स्मार्टफोन कहा जा रहा है. कंपनी ने OPPO A57 4G को 3 GB रैम, 64 GB स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज वाले 2 मॉडल के साथ पेश किया है. इसके 4/64 वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये तय की गई है. इसे काले और हरे रंग में लॉन्च किया गया है. यह ऑनलाइन के साथ रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

OPPO A57 4G के फीचर्स

Oppo A57 4G में MediaTek Helio G35 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है.
Oppo A57 4G में 6.56 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 1612 x 720 पिक्सल का resolution मिलता है. फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है.
Oppo A57 4G स्मार्टफोन 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इस फोन में एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी है जिससे फोन की रैम 4 GB तक बढ़ायी जा सकती है. इसके साथ ही 1 TB तक की expandable memory का विकल्प भी दिया गया है.
Oppo A57 4G डुअल कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध है. इसमें 13 MP का मेन कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा लगा हुआ है.
फ्रंट कैमरा की बात करें, तो फोन का फ्रंट कैमरा 8 MP का दिया गया है.
ओप्पो ने इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी है, जिसे 33 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.
Oppo A57 4G वॉटर और डस्ट resistance है.
Oppo A57 4G Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर चलता है.
इसमें AI फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी दिये गए हैं.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close