Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

स्वास्थ्य कारणों से अब नहीं जाएगी तीर्थ यात्रियों की जान, चारधाम यात्रा में तैनात होंगे अतिरिक्त डॉक्टर

चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने के लिए अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किया जाएगा। जिन डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने अभी तक यात्रा ड्यूटी में ज्वाइनिंग नहीं दी है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। सचिव स्वास्थ्य राधिका झा ने स्वास्थ्य महानिदेशक को सभी जरूरी इंतजाम पुख्ता किए जाने के निर्देश दिए।

सचिव राधिका झा ने बताया कि चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि, यात्रियों के इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी न रहे। चारधाम यात्रा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है।

ऐसे में जहां भी यात्रा के दौरान डॉक्टर और अन्य स्टाफ की जरूरत है, वहां अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाए। चारधाम यात्रा ड्यूटी पर तैनाती न देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रा से जुड़े अस्पतालों में दवाइयों के अलावा ऑक्सीजन, ईसीजी, टेक्निशियन की तैनाती की जाए।

एंबुलेंस की सतर्कता को नियमित रूप से देखा जाए। ताकि, यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। सभी जानकारियां डिस्पले की जाएं। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भी गोविंदघाट और घांघरिया में चिकित्सा इकाई तैयार कर ली गई है।

17 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग
श्रद्धालुओं को शुक्रवार हेल्थ स्क्रीनिंग कर आगे भेजा गया। 17665 यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई। छह यात्रियों को डॉक्टर की सलाह पर वापस भेजा गया। 92 यात्रियों ने शपथपत्र लेकर आगे की यात्रा की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close