उत्तर प्रदेशप्रदेश

नोएडा के स्कूल में 13 छात्र और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित, हड़कंप

देश में कोरोना ने लोगों को फिर डराना शुरू ड़कर दिया है। कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। दिल्ली में कोरोना के 137 नए मामले सामने आए हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 2.70% दर्ज की गई है। वहीं नोएडा के एक स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने स्कूल बंद कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला सेक्टर 40 स्थित एक निजी स्कूल का है। यहां कक्षा 6, 9 और 12वीं के छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए। एक ही स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। सीएमओ ने कहा कि कोरोना से बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

वहीं स्कूल में कोविड मामले सामने आने के बाद अभिभावकों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। स्कूल के अभिभावक अभी से ही ऑनलाइन क्लास शुरू करने की मांग करने ल गे हैं। इसके साथ ही बच्चों की जांच, सुरक्षा आदि को लेकर अभिभावकों की सक्रियता बढ़ गई है। संक्रमित बच्चों के अभिभावक जहां इलाज की व्यवस्थाओं में लगे हैं। वहीं उनके साथ पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक की कोविड जांच करवाकर अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close