मनोरंजन

बर्थडे गर्ल आयशा टाकिया और उनके पति के साथ गोवा एयरपोर्ट पर बदसलूकी, अफसरों ने की बदतमीजी

गोवाः आयशा टाकिया का आज जन्मदिन है। वह अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं लेकिन जन्मदिन से पहले आयशा और उनके पति फरहान आजमी के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिससे वह दोनों काफी परेशान हो गए। आयशा और फरहान आजमी के साथ गोवा एयरपोर्ट पर बदतमीजी हुई। दोनों अपने बेटे के साथ मुंबई लौट रहे थे, तभी एयरपोर्ट के अधिकारियों ने आयशा और फरहान के साथ बदसलूकी की। इस बात की जानकारी फरहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। इस पोस्ट में फरहान ने एयरपोर्ट के दो अधिकारियों पर बदतमीजी करने और फिजिकल होने का आरोप लगाया है।
आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने एक साथ कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट मेनेजमेंट पर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस ट्वीट में उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जो एयरपोर्ट के अधिकारियों की हैं। इन तस्वीरों के साथ फरहान ने लिखा, ‘डियर @CISFHQrs, मैं मुंबई के लिए रवाना हो रहा था और मेरी फ्लाइट गोवा में 6 बजकर 40 मिनट पर थी। उस दौरान रेसिस्ट आर पी सिंह, ए के यादव और सीनियर अफसर बहादुर ने मुझे मेरे परिवार से अलग कर दिया। उन्होंने मेरा नाम पढ़ने के बाद ऐसा किया।’
 

फरहान आजमी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘इस मामले ने विवाद का रूप तब ले लिया, जब सुरक्षा डेस्क पर एक अफसर ने मेरी पत्नी और बेटे को शारीरिक रूप से छूने और दूसरी लाइन में खड़े होने के लिए कहने की कोशिश की, जबकि अन्य सभी परिवार एक साथ खड़े थे।’

फरहान का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ। उन्होंने तीसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एयरपोर्ट पर ये सब यहां तक खत्म नहीं हुआ था। सीनियर अफसर बहादुर ने मुझे अलग किया और मेरी तलाशी ली। उसने उस समय भी मुझपर आपत्तिजनक टिप्पणी की और मेरी जेब भी चेक की। उस वक्त मेरी जेब में सिर्फ 500 रुपये का नोट था।’ फरहान ने अपने ये ट्वीट में मुंबई पुलिस और गोवा एयरपोर्ट को भी टैग किए।
फरहान आजमी के ये ट्वीट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायल हुए, तो इस पर गोवा एयरपोर्ट की तरफ से तुरंत जवाब दिया गया। गोवा एयरपोर्ट ने फरहान आजमी और आयशा टाकिया से माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सफर के दौरान हुई असुविधा के लिए माफ कीजिए। इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।’
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close