तकनीकी

Realme GT 2 Pro हुआ भारत में लॉन्च, फोन के लुक्स के हुए ग्राहक दीवाने, जानिए कीमत

रियलमी इंडिया ने अपने मेगा इवेंट में Realme GT 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को इसी साल जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया है और फरवरी में इसे यूरोप में उपलब्ध कराया गया था। Realme GT 2 Pro के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर है और इसके साथ LTPO 2.0 सुपर रियलिटी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा दावा है कि फोन का बैक पैनल बायो आधारित पेपर टेक्सचर जैसा है। Realme GT 2 Pro के अलावा कंपनी ने भारत में Realme 9 4G, Realme Book Prime, Realme Buds Air 2 और Realme Smart TV Stick को भी लॉन्च किया है।

Realme GT 2 Pro की कीमत

Realme GT 2 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 57,999 रुपये है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत दोनों मॉडल को क्रमशः 44,999 रुपये और 52,999 रुपये में पहली सेल में खरीदा जा सकेगा। Realme GT 2 Pro को पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टील ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 14 अप्रैल से होगी। HDFC बैंक और SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके साथ Realme Watch S मुफ्त में मिल रही है।

Realme GT 2 Pro की स्पेसिफिकेशन

Realme GT 2 Pro में एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 है। Realme GT 2 Pro में 6.7 इंच की 2K LTPO एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन की ब्राइटनेस 1,400 निट्स है। इसकी डिस्प्ले को DisplayMate की ओर से A+ सर्टिफिकेट मिला है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। फोन में एडवांस matrix एंटीना सिस्टम है जिसे लेकर बेहतर नेटवर्क, Wi-Fi 6, 5G और NFC कनेक्टिविटी का दावा किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Realme GT 2 Pro का कैमरा

फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 766 सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। इसमें दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Realme GT 2 Pro की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, 5G, ब्लूटूथ 5.2 और NFC का सपोर्ट है। इसमें 5000mAh की बैटरी  है जिसके साथ 65W की चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 189 ग्राम है।
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close