तकनीकी

रियलमी के बजट स्मार्टफोन Realme C31 की पहली सेल आज, मात्र 8,999 रुपये कीमत

रियलमी इंडिया ने पिछले सप्ताह ही Realme C31 को भारत में लॉन्च किया है और आज यानी 6 अप्रैल को इस स्मार्टफोन को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। Realme C31 के साथ 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। Realme C31 में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी तक रैम मिलेगी।

Realme C31 की कीमत

Realme C31 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। Realme C31 को डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर में आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Realme C31 की स्पेसिफिकेशन

Realme C31 में Realme UI R एडिशन है जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन  720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी है। फोन में 12nm वाला Unisoc T612 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है।

Realme C31 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 4x डिजिटल जूम मिलता है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस मोनोक्रोम है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme C31 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है। फोन का वजन 197 ग्राम है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close