खेल

IPL 2022: पहली बार आईपीएल मंच पर उतरेंगी लखनऊ सुपर जायन्ट्स-गुजरात टाइटन्स

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में आज दो नई टीमें- गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) एक दूसरे के आमने सामने होंगी। लखनऊ टीम का नेतृत्व जहां केएल राहुल कर रहे हैं, वहीं गुजरात की कमान भारती ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है।

गुजरात और लखनऊ आईपीएल 2022 का अपना पहला मैच आज यानि कि 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी। मैच के शाम 7:30 बजे शुरू होने की वजह से खेल पर ओस का प्रभाव पड़ सकता है। यानि कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहला गेंदबाजी करने का फैसला लेना पसंद करेगा।

गुजरात टाइटन्स टीम: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, जयंत यादव, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साई सुधारसन, यश दयाल, नूर अहमद Also Read – DC vs MI, IPL 2022 : ललित यादव-अक्षर पटेल की साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया।

लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, शाहबाज नदीम, एविन लुईस , मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मयंक यादव।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close