Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

पुष्कर सिंह धामी के साथ नया मंत्रिमंडल भी लेगा शपथ, ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त करने के बाद भाजपा के नेता विधायक दल चुने गए पुष्कर सिंह धामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी के अलावा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री सहित पूर्ण 12 सदस्यीय मंत्री परिषद शपथ ग्रहण करेगी। कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।

मंत्री परिषद में इस बार पिछले मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों की छुट्टी हो सकती है। ऐसे में नए चेहरों को अवसर देने के साथ सरकार में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है। चर्चा है कि धामी मंत्रिमंडल के 11 सदस्यों के नाम तय करने के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व को सूची भेजी गई है।

ये हैं संभावित नाम

इसमें सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, रेखा आर्य, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, चंदनरामदास, खजानदास, सौरभ बहुगुणा, ऋतु खंडूड़ी, उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, प्रीतम पंवार आदि के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं। मंत्रिमंडल के लिए किस-किसके नाम पर मुहर लगती है, इसे लेकर बुधवार सुबह तक ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

जिनमें प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, चंदनरामदास, खजानदास, सौरभ बहुगुणा, ऋतु खंडूड़ी, उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, प्रीतम पंवार नए चेहरों के रूप में शामिल हो सकते हैं।

धामी कैबिनेट की पहली बैठक आज

शपथ ग्रहण के बाद बुधवार शाम को धामी कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है। धामी की पहली कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने संबंधी प्रस्ताव लाया जा सकता है।

पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के संकल्प से संबंधित प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के दौरान इस आशय की घोषणा की भी थी।

धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी हुई है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close