जीवनशैलीस्वास्थ्य

गर्मी के मौसम में कैसा होना चाहिए स्किन केयर रुटीन, यहां जानिए

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में मौसम का असर स्किन पर भी नजर आता है। सर्दियों में स्किन काफी ड्राई हो जाती है, वहीं गर्मियों में ये चिपचिपी हो जाती है। मौसम के हिसाब से स्किन की केयर भी अलग-अलग तरह से करने की जरूरत होती है। वरना गर्मियों में त्वचा पर एक्सट्रा ऑयल की वजह से पिंपल्स और एक्ने की समस्या बढ़ने की आशंका रहती है। साथ ही पसीने के चलते खुजली, रैशेज आदि समस्याएं होती हैं। अब चूंकि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, गर्मियों में स्किन केयर रुटीन के बारे में। ताकि इस मौसम में आपकी स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे।

फेसवॉश को समय-समय पर बदलें

गर्मियों में चाहिए फ्रेश चेहरा तो इस्तेमाल करें ये हाइड्रेटिंग फेस वॉश |  Best hydrating face wash for fresh skin in summer

कुछ लोग हर मौसम में एक ही फेसवॉश इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फेसवॉश को समय समय पर बदलते रहना चाहिए। साथ ही अपनी स्किन के हिसाब से फेसवॉश का चुनाव करना चाहिए। ऑयली स्किन वालों को सैलिसिलिक एसिड से भरपूर फेसवॉश चुनना चाहिए। रूखी त्वचा वालों को कम पीएच वैल्यू वाले फेसवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए और नॉर्मल स्किन वालों को जेल-बेस्ड फेस वॉश यूज करना चाहिए।

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

50 एसपीएफ लिए ये 5 सनस्क्रीन लोशन इन गर्मियों में आएंगे आपके काम | These 5  Sunscreens Above SPF 50 Will Be Your Summer Ammo - NDTV Swirlster Hindi

गर्मी के दिनों में सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। ये आपके शरीर को सूरज की हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाता है। इसके अलावा आपकी स्किन को डल नहीं होने देता और टैनिंग की समस्या से बचाता है। कम से कम 30 एसपीफ वाला सनस्क्रीन इस्तेमाल करें और इसे हर उस हिस्से में लगाएं जो धूप के सीधे संपर्क में आ रहा हो।

मेकअप जरूर हटाएं

Natural Makeup Remover | How To Remove Makeup At Home Without Makeup  Remover: मेकअप हटाए बिना सोने के हैं बड़े नुकसान, इन घरेलू व प्राकृतिक  चीजों से हटाएं मेकअप | Patrika News

अगर आप वर्किंग हैं और मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके घर से निकलती हैं, तो शाम को लौटकर मेकअप को अच्छे से हटाएं। इसके लिए स्किन को क्लींजिंग मिल्क से साफ करें, इसके बाद फेसवॉश से चेहरा धोएं।

भरपूर पानी पीएं

भूलकर भी न पीएं इस तरीके से पानी, हो सकती हैं कई परेशानियां! -  harmful-effects-of-drinking-water-while-standing - Nari Punjab Kesari

गर्मियों में शरीर को ज्यादा पानी की जरूरत होती है। पानी की कमी से भी स्किन काफी डल हो जाती है। इसके लिए आप रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पीएं। पानी से आपके शरीर के विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं। ये आपके शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

हेल्दी फूड और पूरी नींद लें

know these tips to get proper good night sleep - इन उपायों को अपनाने से दूर  होगी नींद न आने की बीमारी, जानें इनके बारे में

खने में भी हेल्दी डाइट लें। इसके लिए अधिक से अधिक पानीदार सब्जियां, फल, नारियल पानी, लस्सी, छाछ, जूस आदि पीएं. सलाद खाएं। इसके अलावा अपनी नींद पूरी करें। नींद पूरी न होने से भी आपकी त्वचा पर बुरा असर पड़ने लगता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close