खेल

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया, दर्ज की लगातार सातवीं जीत

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में 155 रन से हरा दिया है। वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में WI टीम 40.3 ओवर में 162 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। डिएंड्रा डॉटिन (62) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली। मंधाना ने 119 बॉल में 123 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत के बल्ले से 109 रन निकले।

भारतीय टीम की लगातार 7वीं जीत

वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने WI को 1993, 1997, 2005, 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में धूल चटाई थी।

भारतीय पारी के दौरान स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन शतक जड़े। टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप में 300 रनों का आंकड़ा पार किया। दोनों के बीच 184 रनों की साझेदारी हुई।

स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 108 गेंदों पर शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है। वहीं, वनडे विश्व कप में मंधाना का दूसरा शतक है। इससे पहले 2017 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मंधाना ने शतक लगाया था। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close