Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ मारपीट की तस्वीरों के बीच ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

 

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच वहां भारतीयों के साथ मारपीट करने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भारतीयों के साथ हो रही मारपीट के वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी नेता सरकार पर हावी हो रहे हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘जब देश में पीएम गुजराल की सरकार थी, तब उन्होंने इराक में जंग शुरू होने से पहले ही 1 लाख 70 हजार भारतीय को निकाल लिया था. यहां तो संख्या हजारों में ही है। जो वीडियो आ रहे हैं वो परेशान करने वाले हैं।’

मीडिया से बातचीत करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी सरकार को संजीदगी से पेश आना चाहिए, वहां किसी के बेटे और बेटियां हैं, सिर्फ एडवाइजरी देने से कुछ नहीं होगा। आपने तो अपने स्टाफ को निकलवा लिया। बच्चों के साथ जिस तरह से बर्ताव किया जा रहा वह देखा नहीं जा रहा है।’

इसी के साथ ओवैसी ने कहा, ‘यूक्रेन में फंसे बच्चे बहुत ही ज्यादा परेशान हैं। सरकार की पहली जिम्मेदारी है उनको वहां से निकालने क। सरकार को अपने पूरे रिसोर्सेज को इस्तेमाल करे और वहाँ पर बच्चों को सुरक्षित वापस लाए।’

बता दें कि यूक्रेन और रूस में छिड़ी जंग के बीच भारतीय नागरिकों के साथ मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि रोमानिया और पोलैंड बॉर्डर पर भारतीय छात्रों को बुरी तरह पीटा गया है। विरोध करने पर स्टूडेंट्स के ऊपर डंडे भी बरसाए गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close