Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

रूस ने किया यूक्रेन पर मिसाइल से हमला, एयरबेस को उड़ाया, देखें तबाही की खतरनाक तस्वीरें

 

रूस का यूक्रेन पर हमला लगातार तेज होता जा रहा है। रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। यूक्रेन के लुंगास्क में दो शहरों ने रूसी सेना के सामने सरेंडर कर दिया है। रूसी सेना इन शहरों में घुसी थी और हमला किया था, जिसके बाद यहां मौजूद यूक्रेन के जवानों ने हालात बिगड़ता देख सरेंडर करने का फैसला किया।

रूस ने किया यूक्रेन पर मिसाइल से हमला, एयरबेस को उड़ाया, देखें तबाही का मंजर, PICS

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद रूसी सेना ने यूक्रेन में घुसकर हमला शुरू कर दिया। सबसे पहले यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइलें दागी गईं, जिसमें काफी ज्यादा नुकसान की बात कही जा रही है।

रूस ने किया यूक्रेन पर मिसाइल से हमला, एयरबेस को उड़ाया, देखें तबाही का मंजर, PICS

रूस ने साफ कहा है कि जब तक यूक्रेन की सेना सरेंडर नहीं करती है, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी। रूस हवाई हमले करने से भी पीछे नहीं हट रहा है। रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हवाई हमला किया है जिसकी तस्वीरें सामने आयी हैं जो काफी भयावह हैं।

रूस ने किया यूक्रेन पर मिसाइल से हमला, एयरबेस को उड़ाया, देखें तबाही का मंजर, PICS

रूस ने किया यूक्रेन पर मिसाइल से हमला, एयरबेस को उड़ाया, देखें तबाही का मंजर, PICS

यूक्रेन पर सुबह से हो रहे हवाई हमलों में अब तक 7 लौगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग घायल भी हो गए हैं। मिसाइल से हमले के बाद रूस ने यूक्रेन में अब टैंक से भी हमला शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के मारियुपोल शहर में कई टैंक घुसे हैं। वहां एयरपोर्ट के पास धुआं निकलने की भी खबर आई है। यूक्रेन के दूसरे शहरों में भी एयरपोर्ट पर हमले की खबर है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close