प्रदेशराष्ट्रीय

पठानकोट में बोले पीएम मोदी- हमें करतारपुर कॉरिडोर के विकास का सौभाग्य मिला

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पठानकोट में एक जनसभा की। उन्होंने सबसे पहले लोगों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार संत रविदास जी के बताए रास्ते पर चल रही है।

उन्‍होंने संत रविदास के एक दोहे का जिक्र भी उन्‍होंने किया। उन्‍होंने पठानकोट से जुड़ी अपनी यादों की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि माझा की इस धरती ने मां जैसा प्‍यार व स्‍नेह दिया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने देश और पंजाब की धरती पर क्‍या-क्‍या कुकृत्‍य नहीं किए।

साथ ही उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में स्कूलों में एनसीसी का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस बजट में हमने प्रावधान किया है कि वाइब्रेंट विलेज का प्रावधान किया है। सीमा क्षेत्र को बल देने का काम हम कर रहे हैं। हम पंजाब को पंजाबियत की नजर से देखते हैं।

हमारे लिए पंजाबियत सबसे प्रमुख है। हमारे विरोधी पंजाब को सियासत के चश्मे से देखते हैं। हम गहराई से देखते हैं हमें करतारपुर कॉरिडोर के विकास का सौभाग्य मिला। जब भारत विभाजन हुआ नेता कौन थे, कांग्रेस के थे कि नहीं थे। क्या इनको इतनी समझ नहीं आई कि सीमा से 6 किलोमीटर दूर हमारे गुरु नानक देव जी की तपोभूमि है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close