CrimeMain Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

लखीमपुर कांड मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को मिली ज़मानत

 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर कांड मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को को ज़मानत दे दी है। आशीष मिश्रा को लखीमपुर में किसानों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं।

मुख्य आरोपित आशीष समेत तीन की जमानत अर्जी खारिज

इस मामले पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ने अब फैसला सुनाते हुए जमानत दे दी है। आशीष मिश्रा कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं। लखीमपुर हिंसा केस में उत्तर प्रदेश SIT ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की थी। 5000 पन्ने की चार्जशीट में एसआईटी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया था। इतना ही नहीं एसआईटी के मुताबिक, आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था।

3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर के तिकुनिया में हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने अपनी जीप से किसानों को कुचल दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close