Main Slideराष्ट्रीयव्यापार

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी, सेंसेक्स 517 अंक से अधिक उछला

 

भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 517 अंक से अधिक उछल गया तथा निफ्टी 17,700 को पार गया। सुबह 11:30 बजे तक 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 517.57 बढ़कर 59,380.14 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 142.20 की तेजी के साथ 17,719.05 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी बढ़त में देखे गए। वही दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा और विप्रो के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान घाटे में रहे।

बजट से उत्साहित निवेशक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 39.45 लाख करोड़ रुपये का बड़ा बजट पेश किया। इसमें कोविड-19 महामारी से उबरने के लिए अर्थव्यवस्था के प्रमुख स्तंभों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किफायती आवास समेत राजमार्गों पर अधिक जोर दिया गया है। इससे निवेशकों में उत्साह लौट आया है। वहीं, एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई कारोबार के मध्य सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहा था। चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया समेत कई एशियाई बाजार अपने नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद हैं।

कच्चे तेल में तेजी जारी
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 89.33 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर 74.71 पर पंहुचा। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 21.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close