Main Slideराष्ट्रीयव्यापार

बजट 2022: डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा, ‘1 क्‍लास 1 टीवी चैनल’ 12 से बढ़कर होंगे 200

 

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी को 2022 के देश का बजट पेश करते हुए कहा कि कोरोना के चलते हुए बच्‍चों के पढ़ाई के नुकसान को ध्‍यान में रखते हुए ‘1 क्‍लास 1 टीवी चैनल’ की गिनती 12 से बढ़ाकर 200 तक की जाएगी।

इसके अलावा टीचर्स को डिजिटल टूल्‍स से लैस किया जाएगा ताकि वे रीजनल लैंग्वेज में वर्ल्‍ड क्‍लास शिक्षा बच्‍चों काे दे सकें। क्षेत्रीय भाषाओं में कक्षा 1 से 12 तक के लिए फ्री टीवी चैनल की गिनती बढ़ाकर 200 तक की जाएगी।

डिजिटल यूनिवर्सिटी की होगी स्‍थापना

मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएग। इसके लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्‍थापना की जाएगी। यूनिवर्सिटी में पर्सनाइज्‍़ड लैंग्‍वेज (लोकल भाषा) में ICT(इंफॉर्मेशन कम्‍यूनिकेशन टेक्‍नोलॉजी) फॉर्मेट पर शिक्षा मिलेगी।

डिजिटल इकोसिस्‍टम होगा लॉन्‍च

स्किल डेवलेपमेंट और आजीविका के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा। इसका उद्देश्य ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से नागरिकों को स्किल, रीस्किल और अपस्क्लि प्रदान करना होगा। नौकरियों और अवसरों को खोजने के लिए API आधारित स्किल क्रेडेंशियल और पेमेंट लेयर्स भी होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close