Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को इस सीट से दिया टिकट

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम विधान सभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को मैदान में उतारा है। ये सीट कभी अतीक अहमद का गढ़ मानी जाती थी।

हालांकि AIMIM ने अभी शाइस्ता परवीन की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन AIMIM के संभागीय प्रवक्ता अफसर महमूद ने पुष्टि करते हुए कहा कि शाइस्ता परवीन इलाहाबाद पश्चिम सीट से पार्टी की उम्मीदवार होंगी।

बता दें कि अतीक अहमद ने 1989, 1991 और 1993 में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में और 1996 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इलाहाबाद पश्चिम से कई बार विधान सभा चुनाव जीते थे, जबकि 2002 में उन्होंने अपना दल के टिकट पर सीट हासिल की थी। वर्तमान में इस सीट से कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह विधायक हैं।

अतीक अहमद की पत्नी कुछ महीने पहले AIMIM में शामिल हुई थीं और उस समय पार्टी के नेताओं ने कहा था कि अतीक अहमद और उनके परिजन पांच विधान सभा सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। अतीक अहमद इस समय गुजरात की जेल में बंद हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close