Main Slideतकनीकीव्यापार

Samsung ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन वाला टेबलेट Galaxy Tab A8, ये है शुरूआती कीमत

 

Samsung India ने Galaxy Tab A8 को भारत में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इसमें 10.5-इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले, एक यूनिसोक टाइगर T618 चिपसेट और एक क्वाड-स्पीकर सेटअप शामिल है।

Galaxy Tab A8 की शुरुआत दिसंबर 2021 में यूएस में हुई थी। Samsung Galaxy Tab A8 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। Galaxy Tab A8 वाईफाई वैरिएंट की कीमत 3GB+32GB के लिए 17,999 रुपये और 4GB+64GB के लिए 19,999 रुपये है। Galaxy Tab A8 के एलटीई वैरिएंट की कीमत 3GB+32GB की 21,999 रुपये और 4GB+64GB की कीमत 23,999 रुपये है। Samsung Galaxy Tab A8 भारत में 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy Tab A8 में 10.5 इंच का एलसीडी है जो 1,920 x 1,200 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है। टैब 2GHz पर क्लॉक किए गए Unisoc Tiger T618 चिपसेट द्वारा संचालित है। गैलेक्सी टैब ए8 एंड्रॉयड 11 पर चलता है। स्टोरेज के मामले में, टैब 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.

Samsung Galaxy Tab A8 एक वाईफाई और एक एलटीई वैरिएंट में आता है जो वाई-फाई 5 (एसी) और ब्लूटूथ 5 के समर्थन के साथ आता है। टैबलेट में एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी-सी 2.0 पोर्ट भी है। यह 7,040 एमएएच की बैटरी से लैस है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close