Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, साल 2014 से जुड़ा है मामला

 

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 2014 से जुडे़ एक मामले के चलते उनके खिलाफ सुल्तानपुर के कोर्ट ने 24 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है। उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है।

साल 2014 में स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले को लेकर बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अदालत में हाजिर होना था, लेकिन वे हाजिर नहीं हो पाए। जिसके चलते अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी-एमएलए ने आरोपित पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पूर्ववत जारी गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दिया है, अब इस मामले में कोर्ट की ओर से 24 जनवरी की तारीख निर्धारित की गई है।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है और पिछड़ों दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मौर्य समाजवादी पार्टी जॉइन करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close