Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

आलू के खेत में मिले तेंदुआ के पंजों के निशान, वन विभाग की सतर्कता बरतने की अपील

 

हरदोई के मतिहापुर गांव में आलू के एक खेत में मंगलवार को तेंदुए के पंजों के निशान मिले। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच के बाद पंजों के निशान तेंदुए के होने की पुष्टि की। उसके बाद टीम ने क्षेत्र में कांबिंग शुरू कर दी है। रेंजर ने ग्रामीणों से रात में खेतों की तरफ जाने पर सतर्कता बरतने की अपील की है।

कोतवाली क्षेत्र के मतिहापुर गांव में सोमवार रात खेतों की रखवाली कर रहे किसानों को किसी जंगली जानवर की आहट मिली। मंगलवार सुबह खेतों की तरफ पहुंचे ग्रामीणों को अलाउद्दीन के आलू के खेत में तेंदुए के पंजों के निशान नजर आए। ग्रामीणों की जानकारी पर पहुंचे यूपी 112 के पुलिसकर्मियों ने पंजे के निशान देखने के बाद सूचना वन विभाग को दी।

मौके पर पहुंची वन कर्मियों की टीम ने खेतों में पंजों के निशान तेंदुए के होने की बात कही। रेंजर हनुमान प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। रेंजर ने बताया खेतों में तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं। उसे पकड़ने के लिए कांबिग की जा रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close