Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

दिव्यांग बेटे को पीठ पर लादकर दुनिया घूमने निकली माँ, कहानी जानकर रो पड़ेंगे

 

एक मां अपने बच्चे को हर मुसीबत से बचाने और उसे हर खुशी देने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की एक मां निकी एंट्रम काफी चर्चा में हैं, जिन्होंने अपने दिव्यांग बेटे को पीठ पर लादकर आधी दुनिया दिखा दी। सोशल मीडिया पर इस मां-बेटे की कुछ खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आप भी भावुक हो जाएंगे।

Inspiring story of mother toured world carrying disabled son on her back  pratp - दिव्यांग बेटे को पीठ पर लादकर दुनिया घूमने निकली मां, तस्वीरें कर  देंगी भावुक ! – News18 हिंदी

43 साल की निकी एंट्रम जब महज 17 साल की थीं, तब उन्होंने अपने बेटे जिमी को जन्म दिया था। दुर्भाग्य से उनका बेटा दिव्यांग पैदा हुआ था। इसके अलावा जिमी के दिव्यांग होने के साथ ही उसकी नजर भी ठीक नहीं थी। यूं कहें कि वह अंधेपन का शिकार था। ऐसे में निकी को 24 घंटे उसकी देखभाल करनी पड़ती है। लेकिन इस मां ने अपने बेटे की खुशियों के बीच उसकी ये परेशानी आड़े नहीं आने दिया। जिमी अब 26 साल का हो चुका है। निकी ने उसे अपनी पीठ पर लादकर हवाई से बाली और दुनिया की कई जगहों की सैर करा दी है।

Inspiring story of mother toured world carrying disabled son on her back  pratp - दिव्यांग बेटे को पीठ पर लादकर दुनिया घूमने निकली मां, तस्वीरें कर  देंगी भावुक ! – News18 हिंदी

वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, निकी एंट्रम ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड के सनशाइन कोस्ट की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने बेटे को एक अच्छी जिंदगी देने का वादा किया था। यह मां अपने बेटे को वो हर खुशी देना चाहती है, जो एक नॉर्मल बच्चे को चाहिए होता ह। निकी का कहना है कि कोरोना के फैलने से पहले वे अपने बेटे जिमी को कनाडा की सैर कराना चाहती हैं।

दिव्यांग बेटे को पीठ पर लादकर दुनिया घूमने निकली मां, भावुक कर देंगी  तस्वीरें | Mother went to roam the world carrying her disabled son on her  back, pictures will make her

 

सोशल मीडिया पर इस मां-बेटे की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी छुट्टियों की फोटोज और कंधों पर बेटे को उठाए हुए निकी नजर आ जाएंगी। निकी एंट्रम ने बताया कि उन्हें छुट्टियों पर जाते वक्त डायपर, कपड़े, बेड पैड्स, बेड शीट्स और पिलो ले जाने होते हैं।

भावुक कर देंगी मां-बेटे की ये तस्वीरें, दिव्यांग बेटे को पीठ पर लादकर  दुनिया घूमने निकली महिला – हिंदी न्यूज़ | Hindi news | ताजा ख़बरें | Lates  News in UP

मजेदार बात है कि निकी के ट्रैवल प्लान में एडवेंचरस ट्रिप्स भी होती हैं। हालांकि, कई बार उन्हें इसके लिए मना भी किया जाता है, लेकिन निकी उन्हें यह कहकर मना लेती हैं कि उन्हें अपने बेटे को पीठ पर लादने की प्रैक्टिस है।

Inspiring story of mother toured world carrying disabled son on her back  pratp - दिव्यांग बेटे को पीठ पर लादकर दुनिया घूमने निकली मां, तस्वीरें कर  देंगी भावुक ! – News18 हिंदी

निकी एंट्रम का कहना है कि वह अपने बेटे जिमी के साथ लाइफ को अच्छे से एन्जॉय करना चाहती हैं। इसलिए ट्रिप पर निकलने से पहले वह जिमी की जरूरत की सारी चीजों को पैक कर लेती हैं। फिर चाहे, वह उनके लिए जरूरत से ज्यादा सामान ही क्यों न हो जाए। मां-बेटे की ये कहानी हर किसी को भावुक कर रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close