Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

घंटों चले रेस्क्यू के बाद पाया गया गुलदार पर काबू

 

उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव कासमपुर में आज सुबह एक गुलदार मिलने से हड़कंप मच गया था । गांव वालों ने गुलदार को गन्ने के खेत में बने एक कुएं में देखा। कुए में गुलदार के मिलने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि कुएं में गुलदार की दहाड़ से जब कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी।

गुलदार की सूचना क्षेत्र में फैलते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए वहीं वन विभाग को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने जनता को काबू करने के बाद गुलदार को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया। करीब 4 घंटे चले रेस्क्यू के बाद गुलदार को जाल की सहायता से बाहर निकाला गया और उसको पिंजरे में बंद कर लिया गया।

इस मौके पर पहुंचे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह साहनी ने बताया कि डॉक्टरों की जांच के बाद पकड़े गए गुलदार को कार्बेट नेशनल पार्क में छोड़ दिया जाएगा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close