Main Slideमनोरंजन

लखनऊ : फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा की माता जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिश्तों का सफर’ का हुआ भव्य विमोचन

 

‘उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी’ के मुख्य संरक्षक, फेमस बिजनेसमैन व फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा की माता जी लेखिका कमला मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिश्तों का सफर’ का लखनऊ में भव्य विमोचन किया गया। इससे पहले भी उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसी अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी ‘यूपीएए अवॉर्ड्स’ का आयोजन ‘फिल्म बंधु’ उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से हुआ।

शनिवार 18 दिसंबर, 2021 को शाम 4 से रात 10 बजे तक ‘यूपीएए अवॉर्ड-2021’ समारोह का आयोजन लखनऊ स्थित वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 6ए में बने ‘दि ओनेंट होटल’ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक एवं फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एएजी; यूपी गवर्नमेंट विनोद शाही, भूतपूर्व ट्रस्टी; शिर्डी साईं संस्थान केसी पांडे, डिप्टी डायरेक्टर; फिल्म बंधु दिनेश सहगल, सीईओ; उल्लू ओटीटी विभु अग्रवाल, फिल्म राइटर-डायरेक्टर; संजीव जायसवाल, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रवि दुबे, आसिफ शेख (विभूति नारायण), गौरव चोपड़ा, आदेश चौधरी, नील मोटवानी, संजय गगनानी, तनिष्क तिवारी, अपर्णा दीक्षित, रूही चतुर्वेदी, ऐश्वर्या राज भाकुनी, लीना जुमानी और म्यूजिक डायरेक्टर-सिंगर; रवि त्रिपाठी विशेष तौर पर मौजूद थे। सभी की मौजूदगी में ‘यूपीएए अवॉर्ड्स’ का आयोजन ‘फिल्म बंधु’ (यूपी सरकार) के सहयोग से किया गया था। अवॉर्ड वितरण में उक्त चर्चित हस्तियों समेत तमाम अन्य लीना जुमानी, मिशल रहेजा, मनीष गोपलानी, संतोष शुक्ला, ईशान नकवी, कुणाल गरुड़, प्रोफेसर मृदुल मिश्रा, प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव और डॉ. सरिता द्विवेदी को भी सम्मानित किया गया।

इनके अलावा शिर्डी श्री साईबाबा संस्थान के पूर्व ट्रस्टी केसी पांडेय को भी सम्मानित किया किया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य हस्तियों ने उक्त शानदार आयोजन के लिए यूपीएए के मुख्य संरक्षक नितिन मिश्रा की जमकर तारीफ की। इस दौरान यूपीएए चेयरमैन वामीक खान और यूपीएए सचिव संजय सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया। बता दें कि ऐसोसिएशन उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में इस प्रकार के अवॉर्ड कार्यक्रम करता रहता है, जिसमें कला, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवालों को सम्मानित किया जाता है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close