Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

वाराणसी : पीएम मोदी ने पूरे विधि विधान के साथ किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का विधि विधान के साथ लोकार्पण किया। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। पीएम ललिता घाट से खुद जल लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक बने कॉरिडोर चल कर पहुंचे और जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया।

Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Pm Modi Shubh Muhurat 13 December Baba Dham Smelling With Flowers - काशी विश्वनाथ धाम: आज 20 मिनट के इस शुभ मुहूर्त में पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, फूलों

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ”ये भव्य धाम भक्तों को अतीत के गौरव का एहसास कराएगा। पीएम मोदी ने कहा कि अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50-60 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। इससे पहले उन्होंने कहा कि अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूं, देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूं। काशी में कुछ भी खास हो, कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है. मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं।”

Kashi Vishwanath Dham: वाराणसी पहुंचे PM मोदी ने की 'काशी विश्वनाथ मंदिर' में पूजा-अर्चना, थोड़ी देर में जनता को समर्पित करेंगे कॉरिडोर

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ”विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है, ये प्रतीक है, हमारे भारत की सनातन संस्कृति का, ये प्रतीक है, हमारी आध्यात्मिक आत्मा का। ये प्रतीक है, भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का। भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का। पहले यहां जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है। अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। यानि पहले माँ गंगा का दर्शन-स्नान, और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close