Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि , ढाई घंटे में बनी घर तक जाने वाली सड़क

 

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत के साथ विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हो गए। अब उनके पार्थिव शरीर को आखिरी विदाई देने की तैयारी यूपी के आगरा में चल रही है। पृथ्वी सिंह चौहान के घर तक जाने वाले गली को रातों-रात दुरुस्त कर दिया गया है। पड़ोसियों के मुताबिक, शुक्रवार रात 10 बजे काम शुरू हुआ और ढाई घंटे में पक्की सड़क बना दी गई।

12 साल पहले गली को बनाया गया था, लेकिन तारकोल और गिट्टी अब डाला गया है। करीब एक दशक के बाद गली को सुधारा गया है। हालांकि काम पूरा नहीं हुआ है। जहां तक सड़क को दुरुस्त किया गया है, उसके आगे आरसीसी सड़क बनाई जाएगी। पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर को शनिवार को विमान के जरिए आगरा स्थित उनके आवास सरन नगर (न्यू आगरा) पर लाया जाएगा। इसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। शनिवार को दिन में ही उनका दाह संस्कार ताजगंज श्मशान घाट पर किया जाएगा।

बता दें कि पृथ्वी सिंह चौहान बचपन से ही आर्मी में जाकर देश सेवा करना चाहते थे और उन्होंने बचपन में ही तय किया था कि वह एक आर्मी अफसर बनकर देश की सेवा करेंगे। कक्षा 6वीं में उन्होंने रीवा के सैनिक स्कूल में दाखिला लिया और साल 2000 में उनकी एयरफोर्स में जॉइनिंग हुई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close