Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

अमेरिका जाकर ट्रेनिंग करेंगे नीरज चोपड़ा, भारतीय खेल प्राधिकरण ने दी मंज़ूरी

 

टोक्यो ओलंपिक में भारत को ऐतिहासिक गोल्ड जिताने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा अब अमेरिका में ट्रेनिंग करेंगे। नीरज के इस प्रस्ताव को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने मंजूरी दे दी है। हरियाणा के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में 90 दिन का अभ्यास करने की अनुमति मांगी थी।

साई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ”नीरज चोपड़ा 2022 के व्यस्त सत्र से पहले प्रतियोगिताओं से इतर अमेरिका में 90 दिन का अभ्यास करना चाहते थे। उनका यह प्रस्ताव भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (Athletics Federation of India) के जरिए आया था जिसे कुछ घंटों में ही मंजूरी दे दी गई ताकि भाला फेंक एथलीट रविवार को रवाना हो सके।

नीरज ट्रेनिंग के लिए चुला विस्टा एलिट एथलीट ट्रेनिंग सेंटर जाएंगे। इसमें टारगेट पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत 38 लाख रुपये राशि को अप्रूव किया गया है। इससे पहले नीरज ट्रेनिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्सट्रूम जाने वाले थे। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि, साई ने अमेरिका के प्रस्वात को पास कर दिया।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close