Main Slideतकनीकीव्यापार

Samsung लॉन्च करने जा रहा है 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A33, कमाल के हैं फीचर्स

Samsung जल्द ही अपना नया और मजबूत 5G Smartphone Samsung Galaxy A33 लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फ़ोन सितंबर के अंत से चर्चा में है। आगामी Samsung Galaxy A33 वाटर-रेसिस्टेंट होगा। इसके अलावा फोन Galaxy A52 सीरीज और गैलेक्सी A72 की तरह IP67-प्रमाणित होगा।

चार रंगों में आएगा Samsung Galaxy A33

जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी A33 का डिज़ाइन गैलेक्सी A53 और गैलेक्सी A73 के समान होगा जिसमें 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक नहीं होगा। हालांकि, उन फोनों के विपरीत, इसमें पंच-होल के बजाय एक ड्यूड्रॉप नॉच होगा।

जहां तक ​​रंगों का सवाल है, यह काले, सफेद, हल्के नीले और ऑरेंज कलर ऑप्शन्स में आने की उम्मीद है। Samsung Galaxy A33 5जी वैरिएंट में आएगा जो 5,000 एमएएच बैटरी द्वारा समर्थित है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close